
Maruti Suzuki New Wagon R थर्ड जेनरेशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है ख़ास
भारत में मारुति सुजुकी की थर्ड जेनरेशन New Wagon R लॉन्च हो गई। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। 2019 की थर्ड जेनरेशन New Wagon R, स्विफ्ट और डिजायर की तरह ही Heartect पर आधारित है। हालांकि ये कार अपने अंतर्राष्ट्रीय मॉडल से काफी अलग है।
Maruti Suzuki न्यू वैगन आर थर्ड जेनरेशन पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ी है और इसमें काफी नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Santro से होगा।
New Wagon R जेब के लिहाज से मुफीद
दिल्ली एक्स शोरुम कीमतों पर नज़र डालें तो न्यू वैगन आर जेब के लिहाज से काफी मुफीद दिखती है। 4 लाख 19 हजार से शुरू होकर इसका पेट्रोल वर्जन 5 लाख 69 हजार तक का है।

- LXI – 4,19,000 रुपये
- VXI – 4,69,000 रुपये
- VXI (1.2 L – M) – 4,89,000 रुपये
- VXI (1.0 L – AGS) – 5,16,000 रुपये
- ZXI – 5,22,000 रुपये
- VXI (1.2L – AGS) – 5,36,000 रुपये
- ZXI (1.2L – AGS) – 5,69,000 रुपये
न्यू वैगन आर के नए फीचर्स
थर्ड जेनरेशन वैगन आर में भी सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान दिया गया है। इसके सारे स्टैंडर्ड वेरियंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS विद् EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर लगाए गए हैं।
ये कार पिछले मॉडल की तुलना में 36.5 सेंटीमीटर लंबी और 16.2 सेंटीमीटर चौड़ी है। इसका व्हील बेस 2435 मिलीमीटर है।
कार के नए फीचर्स मसलन नया ORVM, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन बिलकुल अलग है। न्यू LED टेल लैंप, नया डैशबोर्ड और स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसके काफी आकर्षक बनाता है।
ये भी पढ़ें: Tata Nexon सेफ्टी फीचर्स में सबसे आगे, Mahindra XUV300 देगा टक्कर?
ये भी पढ़ें: Maruti Swift को कार ऑफ द ईयर का खिताब, 7 नई कारों को छोड़ा पीछे
इसके अलावा कार एसी को क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से बदला गया है। ये आपको सफर के दौरान सुखद अहसास कराएगा। साथ ही New Wagon R में स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और मोबाइल कंट्रोल पैनल भी अटैच किया गया है।
1 thought on “Maruti Suzuki New Wagon R थर्ड जेनरेशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है ख़ास”