
Your Favorite ‘Gypsy’ will now be ‘Gimny’: Know the Features
मुंबई। SUV कैटेगरी में टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने एक और तैयारी कर ली है. इसकी जिप्सी पहले से ज्यादा पावरफुल और स्टाइल नजर आएगी. पहली नजर में ही किसी को पसंद आ सकती है. इस साल के आखिर तक कंपनी सुजुकी जिम्नी {Jimny} को लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है.
पहले जापान फिर भारत में-
उम्मीद है कि 2018 के आखिर तक ये इंडिया में आ जाएगी. ये SUV अगले महीने इंटरनेशनल मार्केट में आ सकती है. सबसे पहले इसे जापान में लॉन्च होने की उम्मीद है. इंडिया के पावरफुल गाड़ियों में शुमार जिप्सी बिल्कुल नए अंदाज और नए लुक में दिखेगी.

जिम्नी में क्या है ख़ास
जिम्नी में एक लीटर और तीन सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यानी पुरानी जिप्सी से ज्यादा पावरफुल है. इस में 5 मैनुअल और 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन भी शामिल हो सकता है. हालांकि सुजुकी ने इसके बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है.

सुजुकी ने नई जिम्नी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के कुछ फोटो रिलीज किए हैं. फोटोज से पता चलता है कि नई जिप्सी कितनी स्टाइलिश है.
फोटो में इस SUV को पत्थरवाले रास्ते से लेकर बर्फीले रास्ते तक पर कहीं भी दौड़ाया हुआ दिखाया गया है. इसकी लंबाई पुरानी जिप्सी से ज्यादा है. नई जिम्नी की लंभाई 3.91 मीटर तक होगी जबकि पुरानी वर्जन की लंभाई 3.69 मीटर है.
1 thought on “Your Favorite ‘Gypsy’ will now be ‘Gimny’: Know the Features”